चतरा। रविवार को राज्य के श्रम मंत्री सत्यानन्द भोगता के अध्यक्षता में जिला परिसद के सभागार में चतरा जिले के विकास को जिला परिषद, 20 सूत्री जिला व प्रखंड अध्यक्ष और प्रमुखों की बैठक हुई। जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ मंत्री श्री भोगता ने जिले के विकास के साथ बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुल पुलिया, विद्यालय बाउंड्रीवाल, सिंचाई, पर्यटन स्थलों के विकास, एम्बुलेंस, स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित चिकित्सक के स्थापन, जाति-आवासीय व जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, दाखिल खारिज, आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों के मोनिटरिंग, जनप्रतिनिधियों पर फर्जी केस, बिजली कनेक्शन फर्जी केस आदि पर विस्तारपूर्वक विचार विमर्श किया। बैठक में सभी ने मंत्री को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री श्री भोगता ने समस्याओं को जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया। साथ ही कई अहम सुझाव भी दिये। बैठक में राजद के नवलकिशोर यादव, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, जिप अध्यक्ष ममता कुमारी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शारदा देवी, प्रदेश नेता चन्द्रिका यादव, जिप सदस्य देवनंदन साहू सहीत सभी जिप सदस्य, प्रमुख व बीस सूत्री अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।