चतरा। रविवार को स्वावलंबी भारत अभियान को लेकर एक दिवसीय बैठक चतरा जिला मुख्यालय स्थित गौरक्षणी में हुई। जिसकी अध्यक्षता भाजपा से सिमरिया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सुजीत भारती ने किया। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की उद्यमिता एवं रोजगार से सम्बंधित चलाए गए सभी योजनाओं पर चर्चा करते हुए इसकी जानकारी आम जनों को उपलब्ध कराने की बात कही गई। उद्यमिता एवं स्वरोजगार की योजनाओं से जुड़े सरकारी विभाग जैसे जिला उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, नाबार्ड, कृषि, लिड बैंक से स्वरोजगार की जानकारी आम जनो को देने की बात कही गई। श्री भारती के द्वारा बताया गया कि हमारा जीवन किसी जंग से कम नही है। सुख तो कभी दुःख लगा ही रहता है। ऐसे में हमेसा मानसिक व शारारिक तनाव से लड़कर मजबूती से परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। अगर हम स्वावलंबी हो जाते हैं तो हमारे अंदर कई गुना आत्मविश्वास बढ़ जाता है। बैठक में वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्र ग्राम प्रमुख राघव राणा, वनवासी कल्याण केंद्र के जिलाध्यक्ष कृष्णनन्दन सिंह, जिला संगठन मंत्री सुरेश कुमार पाठक, धीरज सिन्हा आदि उपस्थित थे।