चतरा। विधानसभा आम चुनाव 2024 के निमित 13 नवंबर को जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इसमें सभी मतदाता अपने मत के प्रति जागरूक होकर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इस उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता, रैली, रात्रि चौपाल, डोर टू डोर जागरूकता अभियान समेत कई अन्य अभियान भी चलाए जा रहे है। इसी जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी शकील अहमद पूरे टीम के साथ मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने हेतु सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लावालौंग और सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के बागरा एवं लमटा पहुंचे। उन्होंने पूरे टीम के साथ दुकान-दुकान जाकर ग्राहकों और दुकानदारों से 13 नवंबर को मतदान केंद्र पहुंच मतदान करने की अपील की। साथ ही मेला, हाट-बाजारों में भी मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ हर एक वोट के महत्व की जानकारी मतदाताओं को दी गई।