
चतरा। विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा नेताओं एंव उसके प्रत्याशी कुमार उज्ज्वल दास द्वारा जदयू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं देना एनडीए प्रत्याशी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उक्त आशय की जानकारी जदयू चतरा जिला प्रवक्ता सह महासचिव मुकेश कुमार यादव ने ब्यान जारी कर दी। प्रवक्ता सह महासचिव ने कहा है की जदयू के तमाम अधिकारी एंव कार्यकर्ता चतरा विधानसभा के लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। लेकिन सिमारिया विधानसभा में भाजपा द्वारा मानसम्मान नही देने के कारण जदयू नेताओं में काफी नराजगी है। जब इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष से बात हुआ तो आमर्यादित्य भाषा का प्रयोग करते हुए कहा की जदयू का संगठन कितना है। लेकिन उनको यह बात पता नहीं है की 2019 में यही घमंड के कारण सरकार बनाने में असफल रहे थे। उन्होंने आगे बताया की सिमारिया विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर राय सुमारी के बाद कोई ठोस कदम उठाया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा की अभी चुनाव में जदयू कार्यकर्ताओ को मानसम्मान नही मिलेगा तो चुनाव जितने के बाद कितना मानसम्मान मिलेगा। इसलिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी।