भैया दूज : बहनों ने भाइयों की दीर्घायु के लिए की पूजा अर्चना
लोहरदगा। बहन-भाइयों का पवित्र त्योहार भैया दूज जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में परंपरागत तरीके से आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया गया। भैया दूज के मौके पर स्थानीय मिशन चौक, बरवाटोली, चंद्रशेखर आजाद चौक, हटिया गार्डन, तिवारी दुरा, राणा चौक, शास्त्री चौक, वीर शिवाजी चौक, न्यू रोड, दुर्गाबाड़ी, गांधी चौक समेत विभिन्न गली मोहल्लों में महिलाओं और युवतियों भाइयों की यमराज से भय मुक्ति और दीर्घायु के लिए पूजा अर्चना किया। चौक चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर पूजा स्थल का निर्माण गोबर और मिट्टी से किया गया। पूजा स्थलों में बहनों ने यमराज की पूजा अर्चना कर भाइयों की लंबी आयु और मुसीबतों से बचने की कामना की। गोबर से बने यम की मूर्ति को बहनों ने कुटा। भाई की रक्षा और यमराज से भाई मुक्ति संबंधित धार्मिक कथाओं का वचन पुरोहित द्वारा किया गया। बहने भैया दूज की कथा श्रद्धा पूर्वक सुनी और इससे अपने भाइयों के रक्षा के लिए व्रत के सफल होने की कामना की। पूजा अर्चना के पश्चात बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर कूटा गया चना के 5 दाने प्रसाद के रूप में खिलाई। बहनों के प्रेम से भाव विभोर भाइयों ने इसके लिए बहनों का आभार व्यक्त कर उन्हें उपहार दिए। बहनों की रक्षा का संकल्प भाइयों ने लिया। पूजा कराने वाले पुरोहितों में आनन्द पाठक, रामाधार पाठक, अभिषेक पाठक आदि ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव पर भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपना ही स्वरूप प्रदान कर छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित करा कर ग्वार बालों को संदेश दिया कि हमें प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए।