रोहित रंजन
रमना/गढ़वा। झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा विभिन्न जगहों पर लगातार नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें सिलिदाग,गडई टोला, केरवा, बनखेता,बहियार आदि शामिल है.इस अवसर पर मानवेंद्र प्रताप देव ने अपने पिता सह पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव के पक्ष में भारी से भारी संख्या में मतदान करने का अपील किया.मानवेंद्र प्रताप देव ने कहा कि इस समय के वर्तमान विधायक केवल हिंदू मुस्लिम धर्म कर लोगों को बरगलाने का कार्य कर रहे है जो किसी भी स्थिति में ठीक नहीं है.कहा कि राज्य में हेमंत सरकार गरीबों के लिए कई कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रही है.वहीं समाज सेवी मुन्ना भाई ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के जनता अपना मन बना चुकी है.उन्होंने तीर धनुष छाप पर बटन दबाने की अपील की.हर जगह कार्यक्रम को सफल बनाने में मंसूर अंसारी अपना काफी योगदान दे रहे है।वही मंसूर अंसारी,मुक्तेश्वर पाण्डेय,नरेश साह, विशेश्वर मेहता, कीमुद्दीन अंसारी,मुस्ताक अंसारी सभी जगहों पर सभा को संबोधित करने का कार्य कर रहे है।