रोहित रंजन
रमना/गढ़वा। नव युवा संगठन के लोगों ने रमना श्मशान घाट पर पौधा लगाया।इस संगठन के हेड सूरज प्रकाश ने कहा कि इस संगठन का मेन उद्वेश्य समाज में रह कर सामाजिक काम करना है और समाज में हो रहे कही भी गलत कार्य को रोकना और उसके खिलाफ आवाज उठाना है।।इस तरह का सामाजिक काम हम और हमारे लोग करते रहेंगे।मौके पर सूरज प्रकाश, विराज कुमार, रोहित पासवान, रवि पासवान,रितेश कुमार, मनीष कुमार ,मुकेश पासवान विटू कुमार अमित कुमार, सोनू, कौशल कुमार, रौशन कुमार आदि शामिल थे।