झारखण्ड /गुमला – चैनपुर अनुमंडल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य सरकार गठबन्धन में रहकर गरीबों एवं मजदूरों को आदिवासियों के उत्थान और वृद्ध जनों को लेकर सक्रिय होकर काम कर रही है लेकिन एनडीए सरकार राज्य को अस्थिर करने के लिए अनेकों हथकंडे अपनाते हुए झामुमो को कमजोर करने के लिए हमारे जाति और बिरादरी के चंद लोगों को अपनी कठपुतलियां बना कर आदिवासियों को मिटाने का काम शुरू कर दी है हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार बनने के साथ ही हमने सबसे पहले गांवों को लेकर विकास कार्य शुरू किया क्योंकि गांव विकसित किया तो राज्य विकसित होगा और जब दोनों विकसित होगा तो हर झारखण्ड निवासी विकसित होंगे उन्होंने गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को वृद्धा पेंशन और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होने वाले लोगों को लेकर कहा कि सिर्फ नौकरी के भरोसे युवा निर्भर ना रहें इसलिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू किया गया इससे अनेकों लाभान्वित हो रहे हैं तरह-तरह की अपने व्यापार हेतु ऋण स्वीकृत किए जा रहे हैं सबसिडी मिलती है यह हमारी योजना है उन्होंने एनडीए सरकार को लेकर प्रहार करते हुए कहा कि झारखंड के पड़ोसी राज्य में आदिवासियों ने जब माइंस क्षेत्र के जंगलों को उजाड़ने का विरोध किया तो उन्हें सलाखों के पीछे करने का काम भाजपा सरकार ने की है उन्होंने कहा आने वाले 13 नवंबर को मतदान होगा गुमला सीट से झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की को विजय दिलाने के लिए घर से निकले और ईवीएम मशीन में वोट देकर झारखण्ड में गठबन्धन की सरकार को और आगे बढ़ाने के लिए मौका दे।