पटाखा दुकानों में लगी भीषण आग, 55 दुकान जलकर खाक, पटाखों के धमाके से मच गई अफरा-तफरी

0
845

न्यूज स्केल संवाददाता
बोकारो। जिले के चास में सड़क किनारे लगे पटाखे की दुकान में अचानक आग लग गई और देखते-देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे आस-पास के कई पटाखा दुकान भी चपेट में आ गये। इस हादसे में 66 पटाखों की दुकान में आग लग गई, जिसमें 55 से ज्यादा पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

पटाखों की दुकान में आग लग जाने से पूरे क्षेत्र में अचानक अफरा-तफरी मच गई। आग से सुलग कर दुकानों में रखे पटाखे धमाका करने लगे। वहीं, रॉकेट जैसे पटाखे भी इलाके में इधर-उधर छुटने लगे।

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पास में भीड़भाड़ वाले इलाके होने के कारण गरगा पुल के पास स्थित खाली जगह में पटाखे की दुकान लगाई जाती है। यहां चास के अलावा बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टरों के लोग भी आकर पटाखे की खरीदारी करते हैं। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही दुकान लगाए गये थे। लेकिन, बाजार में सुरक्षा के कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए थे।

घटना के बाद जमकर हुई लूटपाट

एक और जहां पटाखा दुकान में आग लग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी। वहीं, मौका पाकर कई लोगों ने दुकानों में लूटपाट शुरू कर दी। कई दुकान में लूटपाट हुई। बताया जा रहा है कि पटाखे के अलावा लोग पैसा समेत अन्य सामान भी लेकर फरार हो गए।