Thursday, October 31, 2024

जीडी गोयनका स्कूल से एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये बरामद, आदर्श आचार संहिता के तहत की गई छापामारी

न्यूज स्केल डेस्क
रांची। पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के तहत गुप्त सूचना के आधार पर रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत जीडी गोयनका स्कूल में बुधवार को छापेमारी कर एक करोड़ 14 लाख 99 हजार 980 रुपये बरामद किए हैं। साथ ही पुलिस ने छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड के तीन विदेशी शराब की बोतल, एक अमेरिकन टूरिस्ट बैग और दो मोबाइल फोन बरामद भी जब्त किया है। रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से बुधवार रात संवाददाता सम्मेलन में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराये जाने को लेकर लगातार की जा रही कार्रवाई के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थाना क्षेत्र में संचालित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल परिसर में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने एवं मतदान में धन-बल का उपयोग करने के उद्देश्य से नकद रूपया छुपाकर रखा गया है, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। एसएसपी ने बताया कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में डीएसपी मुख्यालय अमर पांडेय, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सिटी डीएसपी केवी रमण और फ्लाइंग स्क्वायड टीम को शामिल करते हुए छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम में करीब 100 की संख्या में सशस्त्र बल को शामिल किया गया। सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी के दौरान जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की घेराबंदी करते हुए परिसर की सघन तलाशी ली गयी। इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष मदन सिंह एवं विद्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित थे। तलाशी के क्रम में उप प्रधानाध्यापक के कमरे में लकड़ी के अलमीरा से काफी मात्रा में नकद राशि बरामद किया गया। बरामद रकम की गणना कैश काउंटिंग मशीन से किया गया। इस क्रम में 1,14,99,980 पाये गये। उक्त बरामद रुपये के संबंध में चुनाव आचार संहिता का उल्लघंन किये जाने के आरोप में नामकुम थाना में कांड संख्या-419/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बरामद रकम के वैध स्रोत के संबंध में पता किया जा रहा है। उक्त बरामदगी के संबंध में औपचारिक सूचना, आयकर विभाग को दी गयी है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page