सिमरिया (चतरा)। शनिवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय में संचालित सिमरिया डिग्री महाविद्यालय परिसर में सीएससी द्वारा संचालित स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर खोला गया। जिसका शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य सुरेंद्र बक्शी, कॉलेज के सेक्रेटरी अखिलेश कुमार सिंह व विनोद बिहारी पासवान के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। प्राचार्य ने कॉलेज परिसर में केंद्र खुलने पर हर्ष व्यक्त किया एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र के खुलने से विधार्थियों को सभी प्रकार की डिजिटल सेवाएं जैसे परीक्षा आवेदन पत्र, एड्मिट कार्ड, फीस पेमेंट इत्यादि सारी सुविधाएं निर्धारित दर में उपलब्ध होगी। सीएससी के जिला प्रबंधक प्रेम प्रताप सिंह ने बताया कि कॉलेज परिसर में सीएससी स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर खोलने का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय परिसर में ही संसाधन उपलब्ध कराना है जिससे सभी तरह के ऑनलाइन सेवा प्राप्त कर सकेंगे। परिसर में खुले इस केंद्र से विद्यार्थियों को ग्लोबल सर्टिफिकेशन कोर्स एवं रोजगार उन्मुख शॉर्ट टर्म कोर्स, वोकेशनल कोर्स, सरकारी परीक्षा आदि की शिक्षण संबंधी सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। विद्याार्थी माइक्रोसॉफ़्ट, टैलि, औटोकेड, अडोबे फॉटोशॉप, आईआईटी बॉम्बे, एनआईईएलआईटी, आईबीएम जैसे संस्थाओं के ओर से उपलब्ध कोर्स कर सकते हैं। मौके पर विभिन्न विभाग के हेड, लौकेश कुमार, महाविद्यालय कर्मीगण एवं प्रज्ञा केंद्र संचालक नितीश कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।