कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखण्ड क्षेत्र के मोहनपुर गांव के ग्रामीणों ने वर्षों से खराब बिजली ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग करते-करते उग्र हो गए हैं। ग्रामीण एक बार पुनः विभाग से तत्काल कार्रवाई करते हुए खराब ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग करते हुए कहा है कि ट्रांसफार्मर खराब रहेने के कारण गांव में बिजली आपूर्ति ठप है और लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश हैं। ग्रामीण अरविन्द यादव, विजय यादव, संतोष कुमार यादव, अरुण कुमार यादव, विदेश कुमार यादव, राकेश कुमार यादव, गुड्डू कुमार यादव, मिथलेश कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, निर्मल महतो, रंजू देवी, सरिता देवी आदि ने बताया कि वर्षों से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए विभाग को कई बार आवेदन दिया गया। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी इसकी सूचना दी गई, लेकिन किसी ने समस्या के समाधान की पहल नहीं की। पहले पीडीएस दुकान में केरोसीन भी मिलता था अब ओ भी नही मिलता ऐसे में मोमबती के सहारे जैसे तैसे खाना बनाकर अंधेरे में आनी विभिागीया व प्रतिनिधियों के लापरवाही के कारण ढिबरी युग में जीने को विवश हैं। वही ग्रामीणों ने कहा है कि मांग पूरा न होने पर आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने के साथ उग्र आंदोलन करेंगे।