हंटरगंज(चतरा)। शनिवार को समारोह आयोजित कर हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पांडेयपुरा पंचायत स्तिथि पैरामाउंट अकादमी में वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। इससे पहले समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुखिया रेणु देवी, सुनील रजक, हाई स्कूल के उप प्राचार्य मुकेश प्रजापति, सहायक शिक्षक कृष्णदेव ठाकुर, सुनील कुमार, धीरज कुमार, दीपक कुमार, सुधीर कुमार, आनंद कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वर्ग पंचम के छात्र तरुण कुमार पिता राम बरत पासवान को पुरे विद्यालय में टॉप करने पर मुखिया द्वारा मोमेंटो एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे सभी प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थाना प्राप्त करने वाले बच्चों को बारी-बारी से सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मक के साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, सहायक शिक्षक मनोज कुमार सिन्हा, सर्वेश कुमार, सुधीर पासवान, ममता कुमारी, अनु कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित भारी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे।