चतरा। शनिवार को झारखंड विधानसभा उपक्रम समिति के सभापति सरयू राय चतरा पहुंचकर सरकारी उपक्रमों के अधिकारियों संग परिसदन में बैठक की। जिसमें उपायुक्त अबु इमरान व डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता सहित कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे। उपक्रम समिति ने सभी विभागों के संबंधित मामलों की समीक्षा कर उपक्रमों के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। सभापति ने कहा कि कार्य समय पर पूर्ण करें ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके। अटल टिंकरिंग लैब को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि कस्तुरबा आवासीय विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालयों में कुल 06 अटल टिंकरिंग लैब लगाया गया हैं। जिसमें एक लैब आपूर्तिकर्ता के लापरवाही के कारण संचालित नहीं हो पा रहा है। इस संदर्भ में लापरवाह आपूर्तिकर्ता के उपर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के द्वारा ग्रिड, पावर सब स्टेशन, जिले में विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि लोगों को बिजली कनेक्शन एवं मीटर लगाने हेतु तथा समय-समय पर बिल जमा करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। वहीं 100 यूनिट की मुफ्त बिजली का लाभ भी लाभुकों को दिया जा रहा है। जिला खनन पदाधिकारी ने जिले में बालू घाटों की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि बालू घाटों की डीएसआर बनाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कुल 98 बालू घाट चिन्हित किये गए हैं। कैटेगरी दो के चार बालू घाट जेएसएमडीसी द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। वहीं बैठक से पूर्व उपायुक्त ने सभापति श्री राय को पौधा भेंट कर स्वागत किया। बैठक में उपायुक्त व उप विकास आयुक्त के अलावे एसडीओ मुमताज अंसारी, एसडीओ सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गौरांग महतो, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, एसडीपीओ अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।