कुंदा(चतरा)। रवी फसल के लिए किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार था। लेकिन घनघोर घटाएं छाने के बाद भी सिर्फ बूंदाबांदी हुई। जिससे किसान मायूस हैं। बादल किसानों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। जिले के कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस समय बारिश हो जाती तो रवि फसल के लिए बारिश दूध का कार्य करता। बारिश नही होने से सरसों, चना समेत अन्य रवि फसल प्रभावित होगा। हलांकि अभी भी किसानों को घनघोर बादल से अच्छी बारिश की आस है।