चतरा/ सिमरिया। झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर चतरा जिले के 27 चतरा (अजा) एवं 26 सिमरिया (अजा) में पहले चरण 13 नवम्बर 2024 को मतदान होना है। इसके लिए 18 से 25 अक्टूबर 2024 तक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन कराया गया। जिसमें 26 सिमरिया के लिए कुल 11 प्रत्याशियों ने 23 सेट में नामांकन पत्र जमा किया है। वहीं 27 चतरा के लिए कुल 12 प्रत्याशियों ने 26 सेट में नामांकन पत्र जमा किया है। अब नामांकन पत्रों की स्कू्रटनी 28 को तथा 30 अक्टूबर नाम वापसी की तिथि निर्धारित है। नाम वापसी के उपरांत सभी मैदान में बचे प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह के क्रम के साथ आवंटन करते दिया जारएगा। उसके बाद चुनाव प्रचार में कुंदेंगे प्रत्याशी। वहीं 13 नवंबर को मतदान व 23 नवम्बर 2024 को मतगणना की तिथि तय है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए इंडिया गठबंधन से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के मनोज चंद्रा, भारतीय जनता पार्टी के कुमार उज्ज्वल, बीएसपी के रामावतार राम, झारखण्ड पार्टी के लालकिशोर दास, निर्दलीय विनय कुमार, निर्दलीय विकास कुमार, निर्दलीय विनोद कुमार, सीपीआई के सुरेश कुमार, निर्दलीय सदानंद भुइयां, जेएलकेएम के जितेंद्र कुमार, निर्दलीय शंकर रजक ने नामांकन किया है। इसी प्रकार कुल 11 प्रत्याशियों ने 23 सेट में अपना नामांकन पत्र भरा।
वहीं चतरा विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा कुल 26 सेट में नामांकन भरा गया। जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के रश्मि प्रकाश, लोजपा के जनार्दन पासवान, बीएसपी के चंद्रशेखर कुमार, एआईएमआईएम के सुबोध पासवान, निर्दलीय अशोक गहलोत, उमेश भारती, मनोज भुइयां, सीपीआईएम के पुन भुइयां, सीपीआई के डोमन भुइयां, जेएलकेएम के अशोक भारती, अखिल भारत हिन्दू महासभा के सागर राम, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक कुमार डोम का नाम शामिल है।