गिद्धौर(चतरा)। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड बाजा प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गिद्धौर की छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया है। विजेता प्रतिभागियों को उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस उपलब्धी पर छात्राओं को विद्यालय वार्डेन बिंदु पोद्दार समेत विद्यालय परिवार व लोगों ने बधाई दी।