टंडवा (चतरा)। बीते देर शाम टंडव थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क किनारे स्थित सेरनदाग के एक घर में अनियंत्रित बोरवेल गाड़ी घुस गई। जिससे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गइ और दो गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक तेज रफ्तार कोलवाहन द्वारा तीखे मोड़ में चकमा दिये जाने से बोरवेल गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे घर में जाकर घुसा। इस दरम्यान घर के अंदर बैठे बालेश्वर साव सहीत तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं बालेश्वर साव की मौत इलाज के दौरान हो गई। जबकि घायल दो महिलाओं का इलाज हजारीबाग में चल रहा है। वहीं इस घटना में एक मोटरसाइकिल समेत टेंपू व घरेलू सामान नष्ट हो गये। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ को जाम कर दिया। जिससे कोल वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। घटना के लगभग 18 घंटे बाद सीओ विजय दास व थाना प्रभारी अनिल उरांव के पहल से मृतक के आश्रितों को एक लाख रूपया आर्थिक मुआवजा राशि दिए जाने के बाद जाम हटवाते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा।