चतरा। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे जिले से विभिन्न विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, स्वीप नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शकील अहमद, जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय एवं खेल प्रभारी राकेश कुमार पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में नोडल शिक्षक दीपक कुमार, राघवेंद्र चौधरी, सुधीर कुमार, जितेंद्र कुमार यादव एवं डॉ. मनीष कुमार शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गिद्धौर, द्वितीय स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमरिया और तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चतरा ने लाया। जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता से चयनित टीम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधत्व करेंगे। उक्त विजेता टीम को उप विकास आयुक्त द्वारा शिल्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने विजेता टीमों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भी अपना अच्छा प्रदर्शन दें। वहीं जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बैंड प्रतियोगिता के दौरान स्वीप कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय से आए प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने एक स्वर में कहा 13 नवंबर को मै अपने माता, पिता दादा, दादी, चाचा, चाची समेत अन्य जानने वाले लोगों को मत की महत्ता को बताते हुए मतदान करने हेतु प्रेरित करेंगे।