झारखण्ड/गुमला -घाघरा थाना के कुगाव निवासी सुलेखा उरांव कलयुगी मां ने अपने ही दो मासूम बच्चों को कुंआ में फेंक दी। जिससे उनकी मौत हो गयी। घटना कोटामाटी गॉव की है। जहां बच्चों को दो अलग अलग कुंवा में मासूम बच्चों को डाला गया। हालांकि घटना स्थल पहुंचे घाघरा पुलिस ने एक शव को कुवे से निकालने में सफ़लता पाई है। जिसका शिनाख्त आशीष उरांव पांच माह के रूप में की गई है। आरोपी मां ने एक अन्य कुवे में मासूम को फेकने की बात पुलिस को बताई। आरोपी मां ने बताया कि उसका पति मारपीट करता था और पैसा नही देता था। लेकिन उसने यह भी बताई की उसका पति एक महीना पूर्व बंगलौर कमाने गया है, जिससे मारपीट किये जाने की बात पर वह चुप्पी साध गयी। जहां पुलिस झागर के सहारे बताये गए कुंआ से शव को निकालने के प्रयास में है। इधर ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही घटना की बू ग्रामीणों को लगी कोटामाटी के ग्रामीण महिला को बांध घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने एक शव को कुवे से बरामद करने में सफल हो पाई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस आरोपी सुलेखा को हिरासत में लेकर ढाई वर्षीय पुत्र नीतीश उरांव को ढूंढने के प्रयास में जुटी है। आरोपी महिला सारंगो में रहती थी और घटना के दिन सारंगो अपने नाना घर से ही कोटामाटी आकर घटना को अंजाम दिया।