विद्यालय में दीपावली मेले का हुआ आयोजन, बच्चों ने बनाए रंगोली एवं चित्रांकन

0
177

गिद्धौर(चतरा)। गुरुवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत द्वारी पंचायत में संचालित उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय इंदरवा, उम विद्यालय तिलैया में दीपावली के उपलक्ष पर दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड प्रमुख अनीता यादव एवं मुखिया जगदीश यादव के साथ अन्य समाजसेवी व गण्यमान्य लोग शामिल थे। इस दौरान दीपावली मेला में विद्यालय के बच्चे एवं बच्चियों ने अपनीा-अपनी प्रतिभा दिखाते हुए चित्रकला के साथ रंगोली आदि का निर्माण किया एवं अन्य कार्य करते हुए दीपावली मेला का आनंद उठाया। मौके पर प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह, स्नेह लता, वीरेंद्र यादव के साथ शक्षक व बच्चे उपस्थित थे।