NDA गठबंधन प्रत्याशी उज्जवल दास सिमरिया व जनार्दन पासवान चतरा से आज करेंगे नामांकन, नामांकन कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान समेत अन्य दिग्गज होंगे शामिल

0
554

चतरा। एनडीए गठबंधन के सिमरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास और चतरा से लोजपा प्रत्याशी जनार्दन पासवान गुरुवार को केंद्रीय मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की उपस्थिति में नामांकन करेंगे। नामांकन के बाद सह प्रभारी श्री चौहान और चिराग पासवान विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसे लेकर चतरा के थाना मैदान व सिमरिया के सिमरिया अस्पताल के समीप मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं ने नामांकन रैली और सभा में अधिक से अधिक संख्या में दोनों विधानसभा क्षेत्र वासियों से उपस्थित होने की अपील की है। इस दौरान विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।