स्वीप कार्यक्रम के तहत लावालौंग व  कुंदा में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, बूढ़े हो या जवान 13 नवंबर को करेंगे सभी मतदान का नारा किय बुलंद

0
298

स्वीप कार्यक्रम के तहत लावालौंग व  कुंदा में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, बूढ़े हो या जवान 13 नवंबर को करेंगे सभी मतदान का नारा किय बुलंद

चतरा। जिले के लावालौंग और कुंदा प्रखंड के हाट बाजार, चौक, वाहन स्टैंड के पास स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिससे सिमरिया और चतरा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर 2024 को होने वाले चुनाव में सभी मतदाता बढ़ चढ़ कर भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह स्वीप नोडल पदाधिकारी शकील अहमद, जिला खेल कूद पदाधिकारी सह सहायक स्वीप नोडल पदाधिकारी तुषार रॉय एवं सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशीकांत कुमार श्रीवास्तव द्वारा दोनो प्रखंड क्षेत्र के हाट बाजार में आने वाले लोगों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाया गया। साथ ही उनके वोट के अधिकार और 13 नवंबर को मतदान होने की जानकारी विस्तार से दी गई। इसके अलावे उक्त अधिकारियर ने वाहन स्टैंड और प्रखंड के चौक पहुंचकर यात्री सेवा ऑटो, बस और ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले वाहनों पर सीविजील, वोटर हेल्पलाइन समेत अन्य जागरूकता से संबंधित बैनर को चिपकाया। जिससे अधिक से अधिक मतदाता चुनाव के प्रति जागरूक हों। सच्चे मतदाता के एक ही पहचान, नकद, शराब या मुफ्त उपहार बिना करें मतदान एवं बूढ़े हो या जवान 13 नवंबर को करेंगे सभी मतदान का नारा भी मतदाताओं द्वारा लगाया गया।