
काफी रोचक होगा चतरा विधानसभा चुनाव, इंडिया व एनडीए के साथ हम पार्टी उतरी चुनाव मैदान में
चतरा। आगामी विधानसभा चुनाव चतरा विधानसभा क्षेत्र में काफी रोचक होने के आसार बन गए हैं। इस बार चुनावी मैदान में इंडिया गठबंधन से राजद और एनडीए घटक लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के साथ हिंदुस्तानी आवाम पार्टी भी अपना उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरने को आतुर है। लोक जनशक्ति पार्टी से भाजपा समर्थित जनार्दन पासवान चुनावी समर में उतर चुके हैं। जबकि हिंदुस्तानी आवाम पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज भुइयां चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर चुनाव को रोचक बना दिया है। मनोज भुइयां ने चुनाव लड़ने की घोषणा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की है। उन्होंने बताया है कि चतरा विधानसभा क्षेत्र से हम पार्टी से स्वंय उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के आदर्शों का पालन कर चुनाव में उतरेंगे। साथ ही एनडीए गठबंधन के समर्थकों के सहयोग से अपने विजय रथ को आगे बढ़ाएंगे। हम पार्टी के उम्मीदवार घोषणा के बाद चतरा विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है।