*गुमला के रौनियार धर्मशाला में गुमला जिला भाजपा कमेटी की संगठनात्मक बैठक आयोजित किया गया* * गुमला प्रत्याशी सुदर्शन भगत एवं सिसई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अरूण उरांव ने शिरकत की* * चरणबद्ध तरीके से काम करते हुए झारखण्ड में भाजपा की सरकार को पुर्ण बहुमत दिलाना एक एक कार्यकर्ता का सहयोग जरूरी – संतोष पांडे*

0
156

झारखण्ड/गुमला -भाजपा गुमला जिला की संगठनात्मक बैठक रौनियार धर्मशाला में आयोजित हुई जिसमें गुमला जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा, छत्तीसगढ़ के सांसद संतोष पांडे, गुमला विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत,सिसई विधानसभा प्रभारी डॉ.अरुण उरांव,प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू विशेष रूप से उपस्थित हुए ।बैठक का शुभारम्भ प. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सामूहिक वंदे मातरम गान के साथ किया गया।तत्पश्चात आगत अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।मुख्य रूप से उपस्थित छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हराकर संसद सदस्य बने संतोष पांडे ने कहा झारखंड का विधानसभा विधानसभा चुनाव 2024 राज्य के इतिहास में दर्ज होगा राज्य में भाजपा की सरकार बनेगी,चहुँमुखी विकास होगा।सभी कार्यकर्ता विपक्ष के कुचक्र को भेदने के लिए अपने धर्म क्षेत्र- कुरुक्षेत्र में महाभारत की तरह अर्जुन की भांति अपना गांडीव अस्त्र उठा ले, भ्रष्ट बेईमान वर्तमान सरकार को सत्ता से बेदखल करने का कार्यकर्ता संकल्प लें।
बैठक को सम्भोदित करते हुए जिला संगठन प्रभारी मनोज मिश्रा ने कहा जिले के तीनों विधानसभा में कमल का फूल खिलाना है।इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार रहें सभी बुथों का सत्यापन कर टीम तैयार करें संगठन की समीक्षा करते हुए संगठन का विस्तार हो,बूथ अध्यक्ष-पन्ना प्रमुख की जवाबदेही तय कर चुनाव जीतने का संकल्प हो।
उन्होंने कहा मंडल अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष अपने कमेटी विस्तार कर संगठन को सूची जमा कर दें ।वही बैठक में सिसई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ.अरुण उरांव ने कहा भाजपा पंच निष्ठा के अनुरूप जनता के लिए पांच प्रमुख वादा राज्य की खुशहाली के लिए लिया है, भाजपा जो कहती है वह करती है ।आदिवासी समुदाय के लोगों को भाजपा के प्रति गुमराह किया गया है,आदिवासी युवाओं में कंफ्यूजन है संविधान खतरे में है आदिवासी दलित का अधिकार खतरे में है बोलकर पार्टी को बदनाम किया गया है।
भाजपा किसी के भी संवैधानिक अधिकार का हनन नहीं कर सकती है,आदिवासी युवा जागरुक हो रहे हैं ।
उन्होंने कहा भावनात्मक दूरी कम करने के लिए भाजपा के नेता गांव में आदिवासी अखाड़ा में बैठक करें समाज के सभी वर्गो का विश्वास जीत कर हम लड़ेंगे और चुनाव जरूर से जीतेंगे.वहीं प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू ने कहा विधानसभा की जीत की चुनौती सबको लेनी होगी।योजनाबद्ध तरीके से काम करने की आवश्यकता है, जनता के बीच पूर्व में भाजपा शासन के सुशासन- विकास पर ग्रामीण स्तर पर चर्चा कर, वर्तमान की सरकार की वादा खिलाफी से जनता को अवगत कराने की जरूरत है।
उन्होंने कहा हेमंत सरकार की सरकार ने स्थानीय नीति को जटिल बनाकर राज्यवासियों को ठगने का काम किया है।वहीं पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष हीरा साहू ने कहा जनसंघ काल से गुमला की जनता ने दीया छाप को विजय बनाकर राष्ट्रवाद का अलख जगाया था,आज समय आ गया है हम सभी मिलकर तीनों विधानसभा मैं विजय पताखा लहरायेंगे,वोट प्रतिशत कैसे बढ़े इसके लिए मातृशक्ति को आगे आना होगा,85% अपना वोट हो इसके लिये जागरूक करना होगा।बैठक का संचालन जिला महामंत्री यशवंत सिंह वह रामावतार भगत ने किया।बैठक में जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनुपचंद्र अधिकारी,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय मिश्रा, सविंदर सिंह,जिला परिषद उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी सत्यनारायण पटेल ,शकुंतला उरांव,सागर उरांव, अवधेश प्रताप शाहदेव, सुजीत नंदा,आफ़ताब आलम लादले, गौरीकिंडो ,संजय साहू शिवदयाल गोप, दिलीप बड़ाइक, निर्मल गोयल, विपिन सिंह, अरविंद मिश्रा, बाल्केश्वर सिंह, गुड्डी नंदा,सोनमणि उरांव,पुष्पा देवी,सावित्री मेहता,पायल तिवारी, ज्योति वर्मा,मंजू देवी,बबलू वर्मा प्रकाश नारायण सिंह, नवीन सिंह ,सनोज वर्मा, विकास कुमार सिंह, संतोष देवघरिया, युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप प्रसाद, खुशमन नायक ,छोटेलाल उरांव भगत, संतोष सिंह,शत्रुघ्न मार,राजेश सिंह,अशोक कुमार साहू, चितरंजन मिश्रा, श्याम गुप्ता बलराम यादव, अमित किशोर पांडे ,मनमोहन सिंह, केदार साहू संजय गुप्ता ,विजय शंकर दास चोकेन्द्र सिंह ,दुर्गा सिंह ,शंकर उरांव, जयंत प्रसाद, मनोहर बड़ाइक,अभिषेक चंद्र उरांव, दिनेश साहू व अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।