*विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डीसी ने घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में सोमवार को पदाधिकारी कर्मी और पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक*

0
69

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में डीसी करण सत्यार्थी ने बिशनपुर और घाघरा प्रखंड के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस क्रम में प्रत्येक मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधा पानी बिजली शौचालय रैंप सड़क भवन की जानकारी ली। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश पदाधिकारी को दी। इस क्रम में डीसी करण सत्यार्थी ने मतदान केंद्र और सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिया। साथ ही बॉर्डर एरिया में चेक पोस्ट की जानकारी ली। मतदान केंद्र में जहां मूलभूत सुविधा का अभाव है उसे जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। वही डीसी करण सत्यार्थी ने कहा कि मूलभूत सुविधा की जानकारी प्रत्येक मतदान केंद्र की ली गई ताकि मतदाता और मतदान कर्मियों के किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। कई मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधा पूरी हो गई है कुछ मतदान केंद्र में मूलभूत सुविधा में कुछ ही कमी है। जिसे पूरा कर लिया जाएगा।इसके साथ ही दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केंद्र में ले जाने हेतु सुविधा हो। जिसे लेकर कई दिशा निर्देश दिया गया है। जिस मतदान केदो में पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान कम हुई है वैसे जगह पर मतदान शत प्रतिशत करने को लेकर प्रचार प्रसार के माध्यम और जागरुक कराई जाएगी।वही मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। मौके पर उपस्थित लोगों में सीडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव,बीडीओ दिनेश कुमार,सीओ आशीष कुमार मंडल, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिशनपुर बीडीओ,सीओ,कई पदाधिकारी, थाना प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, निर्वाचन कंप्यूटर सहायक ज्योति लाल, संतोष उरांव सहित कई कर्मी उपस्थित थे।