*गुमला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत सुदर्शन चक्र से झामुमो को भेदने के लिए कमर कसी – चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में वोट-बैंक भाजपा ने अपने पक्ष में लाया तो झामुमो को लग सकता है झटका*

0
94

झारखण्ड/गुमला – भाजपा के लोकप्रिय पूर्व सांसद सुदर्शन भगत को टिकट दिया गया है और यह फैसला भाजपा केंद्रीय कमेटी द्वारा किया जाना तो ओर इशारा करते हैं पहला तो सुदर्शन भगत साफ छवि एवं मृदुभाषी के साथ ही चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र से आते हैं दूसरा भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत विधायक से लेकर लंबे समय यानि तीन बार लोहरदगा संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद रह चुके हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कोई विवाद नहीं हुआ है इनके कार्यकाल में साथ ही इनके समर्थन में सभी समुदायों का पकड़ कुछ न कुछ जगह बनी हुई है।
झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में टिकट लेने के बाद भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत ने गुमला में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पहली बैठक कर चुनावी मैदान में कूद पड़े हैं और अपने सुदर्शन चक्र से झामुमो विधायक भूषण तिर्की के तीर-कमान को भेदने को लेकर सक्रिय होकर चुनावी रणनीति तैयार कर रहे हैं। यहां बताते चलें कि गुमला विधानसभा क्षेत्र एक आदिवासी बहुल जिले में आता है और सबसे बड़ी बात यह है कि गुमला विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर अनुमंडल झामुमो को जीत हासिल करने में अहम भूमिका होती है झामुमो का सबसे बड़ा थोक वोट-बैंक चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में है यह बात झामुमो विधायक भूषण तिर्की और भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत अच्छी तरह से जानते हैं। यहां बताते चलें कि पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव 0219 में गुमला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने युवा मोर्चा के जुझारू नेता मिसिर कुजूर को चांस दिया था लेकिन काफी कम अंतर से झामुमो के भूषण तिर्की ने यहां जीत हासिल कर ली थी। अब आसन्न विधानसभा चुनाव 2024 में यह सीट बरकरार झामुमो विधायक भूषण तिर्की रखते हैं या फिर भाजपा अपनी खोई हुई जनाधार को समेटने में कामयाब हो जीत होगी शानदार और कड़ा मुकाबला झामुमो भाजपा प्रत्याशी के बीच होना निश्चित है।
भाजपा प्रत्याशी सुदर्शन भगत का सुदर्शन चक्र इस बार गुमला में कमल खिलाने में तीर-कमान को कितना भेद सकता है इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा