Tuesday, October 22, 2024

भाजपा की महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची में 99 प्रत्याशियों की घोषणा, पढ़े कहां से किसे मिला मौका?

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने रविवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में 99 उम्मीदवारों के नाम हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट विविधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। जबकी संजय मुकंद केलकर ठाणे विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। रवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण को डोंबिवली से उम्मीदवार बनाया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के भाजपा की पहली सूची में देखे किसे कहां से मिला टिकट?
1 नागपुर दक्षिण पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस, 2 कामठी से चंद्रशेखर बावनकुले, 3 शहादा से राजेश पाडवी, 4 नंदुरबार से विजय कुमार गावित 5 धुले शहर से अनूप अग्रवाल, 6 सिंदखेड़ा जयकुमार रावल, 7 शिरपुर से काशीराम पावरा, 8 रावेर से अमोल जावले, 9 भुसावल से संजय वामन सावकारे, 10 जलगांव शहर से सुरेश दामू भोले, 11 चालीगांव से मांगेराम चव्हाण, 12 जामनेर से गिरीश महाजन, 13 चिखली से श्वेता महाले, 14 खामगांव से आकाश पांडुरंग फुंडकर, 15 जलगांव (जामोद) से डॉ. संजय कुटे, 16 अकोला पूर्व से रणधीर सावरकर, 17 धामंगांव रेलवे से प्रताप जर्नादन अडसद, 18 अचलपुर से प्रणीव तायडे, 19 देवली से राजेश बकाने, 20 हिंगणघाट से समीर कुणावार, 21 वर्धा से डॉ. पंकज राजेश भोयर, 22 हिंगना से समीर मेघे, 23 नागपुर दक्षिण से मोहन गोपालराव माते, 24 नागपुर पूर्व से कृष्ण पंचम खोपड़े, 25 तिरोरा से विजय भरतलाल रहांगडाले, 25 गोंदिया से विनोद अग्रवाल, 27 अमगांव से संजय हनपंतराव पुरम, 28 आर्माेरी से कृष्ण दामाजी गजबे, 29 बल्लारपुर से सुधीर मुनगंटीवार, 30 चिमूर से बंटी मांगड़िया, 31 वानी से संजीव रेड्‌डी बापुराव बोडकुरवार, 32 रालेगांव से डॉ. अशोक उइके, 33 यवलमाल से मदन मधुकरराव येरवर, 34 किनवट से भीमराव रामजी केरम, 35 भोकर से श्रीजया अशोक चव्हाण, 36 नायगांव से राजेश पवार, 37 मुखेड़ से तुषार राठौड़, 38 हिंगोली से तानाजी मुटकुले, 39 जिंतूर से मेघना बोर्डिकर, 40 परतूर से बाबनराव लोणीकार, 41 बदनापुर से नारायण कुचे, 42 भोकरदन से संतोष राव साहेब दानवे, 43 फुलंबरी से अनुराधा ताई अतुल चव्हाण, 44 औरंगाबाद पूर्व से अतुल सावे, 45 गंगापुर प्रशांत बंब, 46 बगलान से दिलीप मंगलू बोरसे, 47 चंदवड़ से डॉ. राहुलदौलतराव अहेर, 48 नासिक पूर्व से राहुल उत्तमराव ढिकाले, 49 नासिक पश्चिम से सीमाताई महेश हिरे, 50 नालासोपारा से राजन नाइक, 51 भिवंडी पश्चिम से महेश प्रभाकर चौघुले, 52 मुरबाद से किसन शंकर कथोरे, 53 कल्याण पूर्व से सुलभा कालू गायकवाड़, 54 डोंबिवली से रवींद्र दत्तात्रेय चव्हाण, 55 ठाणे से संजय मुकुंद केलकर, 56 ऐरोली से गणेश नाइक, 57 बेलापुर से मंदा विजय महात्रे, 58 दहिसर से मनीषा अशोक चौधरी, 59 मुलुंड से मिहिर कोचेचा, 60 कांदिवली पूर्व से अतुल भातखलकर, 61 चारकोप से योगेश सागर, 62 मलाड पश्चिम से विनोद शेलार, 63 गोरेगांव से विद्या ठाकुर, 64 अंधेरी से पश्चिम अमीत सातम, 65 विले पार्ले से पराग अलवणी, 66 घाटकोपर पश्चिम से राम कदम, 67 वांद्रे पश्चिम से आशीष शेलार, 68 सायन कोलीवाड़ा से कैप्टन आर तमिल सेल्वन, 69 वडाला से कालिदास कोलंबकर, 70 मालबार हिल से मंगल प्रभात लोढ़ा, 71 कोलाबा से राहुल नार्वेकर, 72 पनवेल से प्रशांत ठाकुर, 73 उरान से महेश बाल्दी, 74 दौंड से राहुल सुभाषराव कुल, 75 चिंचवाड़ से शंकर जगताप, 76 भोसरी से महेश किसान लांडगे, 77 शिवाजी नगर से सिद्धार्थ शिरोले, 78 कोथरुड से चंद्रकांत दादा बच्चू पाटिल, 79 पार्वती से माधुरी मिसाल, 80 शिरडी से राधाकृष्णा एकनाथ राव विखे पाटिल, 81 शेवगांव से मोनिका राजीव राजले, 82 राहुरी से शिवाजीराव भानुदा कार्डिले, 83 श्रीगोंडा से प्रतिभा पचपुते, 84 कर्जत जामखेड से प्रो राम शंकर शिंदे, 85 कैज से नमिता मूंदड़ा, 86 निलंगा से संभाजी पाटिल निलांगेकर, 87 औसा से अभिमन्यु पवार, 88 तुलजापुर से राणा जगजीत सिंह पाटिल, 89 सोलापुर शहर उत्तर से विजय कुमार देशमुख, 90 अक्कलकोट से सचिल कल्याणाशेट्टी, 91 सोलापुर दक्षिण से सुभाष देशमुख, 92 मान से जयकुमार गोरे, 93 काराड दक्षिण से डॉ. अतुल सुरेश भोसले, 94 सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राज भोसले, 95 कंकावली से नितेश राणे, 96 कोल्हापुर दक्षिण से अमल महादिक, 97 ईचलकरंजी से राहुल प्रकाश अवाडे, 98 मीरज से सुरेश खाड़े, 99 सांगली से सुधीर दादा गाडगिल को चुनाव लड़ने का मौका मिला है।

लिस्ट में महिलाओं को भी मौका दिया गया है

पिछले तीन बार 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव में देवेंद्र फडणवीस इसी सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखऱ बावनकुले कामठी से चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि भाजपा ने इस लिस्ट में महिलाओं के नाम को हाइलाइट किया है। पार्टी ने जिंतूर विधानसभा सीट से मेघना बोर्डिकर को टिकट दिया है। सीमाताई महेश गिरे को नासिक पश्चिम से टिकट दिया गया है।

भाजपा महायुति गठबंधन में शामिल है। 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होने वाला है।

155 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है भाजपा

बताया जा रहा है कि भाजपा 155, शिवसेना 78 एवं राकांपा 55 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। महायुति गठबंधन का प्लान है कि राज्य में सामाजिक एवं जातीय समीकरण बनाए रखने के लिए कुछ छोटे सहयोगी दलों को भी साथ लिया जाएगा। बता दें कि 2019 के चुनाव में भाजपा के हिस्से में 164 एवं तब की अविभाजित शिवसेना के हिस्से में 124 सीटें आई थीं।

नामांकन की तारीख 22 अक्टूबर 

चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में नामांकन करने की तारीख 22 अक्टूबर तय की है। वहीं इसकी आखिरी तारीख 29 अक्टूबर रखी गई। वही नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 4 नवंबर है और वोटिंग की तारीख 20 नवंबर और नतीजों की तारीख 23 नंवबर है।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page