टंडवा (चतरा)ः सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में समुचित विकास के अपार संभावनाओं को विकसित कराने के उद्देश्य से विधायक किसुन कुमार दास दिल्ली जाकर केंद्र सरकार के गृह, उद्योग, उर्जा, कोयला व रेल मंत्रियों से मिलकर क्षेत्रीय मुद्दों को रखते हुए स्थानीयों का नियोजन, परियोजनाओं के विस्तारीकरण में विस्थापन व पुर्नवास जैसे मामलों को लेकर विशेष ध्यानाकर्षण कराया है। बीते मंगलवार को रेलवे मंत्री अश्विनी वैभव से मिलकर टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन के बीच पैसेंजर ट्रेन शुरू करने का आग्रह किया। जिसपर समुचित पहल करने का आश्वासन रेल मंत्री श्री वैष्णव ने दिया है। विधायक ने सौंपे गए पत्र में जिक्र करते हुवे बताया है कि उक्त स्टेशन पूर्णतः विकसित हो चुका है जहां से सीसीएल प्रतिमाह लगभग 300 से अधिक रैक कोयले की ढुलाई करती है। इसके साथ हीं विधायक श्री दास द्वारा रेल मंत्री को टंडवा आने के निमंत्रण को स्वीकार करते हुए शीघ्र हीं आने की बातें कही है।