होटलों व ढाबो में छापेमारी, अवैध शराब जप्त, दो गिरफ्तार

0
471

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर सिमरिया के विभिन्न होटलों और ढाबो में प्रशासन द्वारा अभीयान चलाकर छापेमारी की गई। अभियान में सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय, एक्साइज इंस्पेक्टर के अलावा पुलिस कर्मी शामिल थे। छापेमारी सिमरिया-टंडवा रोड के किनारे स्थित अलग-अलग होटल और ढाबो में की गई। जहां से बियर, विदेशी शराब और महुआ शराब बरामद की गई। वहीं होटलों और ढाबो में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। एसडीओ के नेतृत्व में अधिकारियों के दल ने सिमरिया हजारीबाग-सीमा पर स्थित बिरहु और सिमरिया-चतरा सीमा पर स्थित लमटा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान अवैध खनन के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।