*सेहल बंसी टोली में पडहा जतरा का आयोजन किया गया – मुख्य अतिथि घाघरा प्रखंड प्रमुख सविता देवी उपस्थित थी*

0
56

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के सेहल बंसीटोली में पड़हा पचोरा जतरा का आयोजन शनिवार को किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सविता देवी विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि संजीव उरांव, पूर्व उपप्रमुख कृष्णा लोहार व पंचायत समिति सदस्य रामरीत उरांव ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जतरा में दर्जनों खोड़हा दल पहुंच नृत्य व गान प्रस्तुत किया। जतरा में झूला मिठाई सहित कई दुकान सजी थी जहां लोगों ने जमकर खरीदारी किया। प्रमुख सविता देवी ने कहा जतरा हमारे पूर्वजों की देन है जतरा में हम सभी एक दूसरे से गिला शिकवा भूल कर मिलते है और एक जूता के साथ रहते है। सीधे तौर पर कहें तो जतरा हमारे लिए एकता का प्रतीक है जहां सभी जाति समुदाय के लोग आते हैं और एक साथ मिलकर नृत्य व गान करते है। उन्होंने युवाओं से नशापन छोड़ अपने करियर बनाने की दिशा में काम करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व उपप्रमुख कृष्णा कुमार लोहरा, संजीव उरांव, ज़तरु उरांव, घुड़ा उरांव, रामरीत उरांव, सुमेल उरांव, प्रकाश उरांव, कलवरी उरांव, सुरेंद्र उरांव व पंकज उरांव सहित कई लोग मौजूद थे।