
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वस्थ केंद्र में प्रभारी चिकित्सक पदाधिकारी सुमित जायसवाल व बीपीएम महरूफ खान ने शुक्रवार को एएनएम व बिटीटी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रसव, टीकाकरण, बीसीजी, परिवार नियोजन कार्यों की समीक्षा करते हुए लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाया। इस दौरान बताया गया कि प्रखंड़ का कोई ऐसा गांव नही है, जहां कोई लोग बीमार नही हैं। ऐसे में सिर्फ फोटो खींचा कर खाना पूर्ति नहीं कर कार्य करें। प्रभारी ने कहा कि जिसका जख्म हो रहा है, उसी को टीवी बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। बैठक में रोहित कुमार, एएनएम संगीता कुमारी, सहिया सुचिता कुमारी, स्वास्थ्य सहिया समेत अन्य मौजूद थे।