झारखण्ड/गुमला: गुमला जिले में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा महोत्सव नवरात्र के आगमन के पहले दिन से कलश स्थापना कर शक्ति की देवी मां जगदम्बा के भक्तों द्वारा उपासना से जुड़ी हुई है और यह नौ दिनों तक चलता है अपनी-अपनी मनोकामनाएं पूर्ण हो मां की भक्ति में लीन हुए भक्त अष्टमी एवं नवमी को अपने अपने कुल देवी अनुसार कोई अष्टमी तो कोई नवमी को नौ कन्याओं को भोजन करा अपना उपवास तोड़ते हैं और इन नौ दिनों में खासकर अष्टमी एवं नवमी को विशेष पूजा अर्चना की जाती है भक्तजनों द्वारा अपनी अपनी थाल सजाएं जाते हैं और पूजा अर्चना करने के लिए पूजा पंडालों में पहुंचते हैं। गुरुवार को अष्टमी पर श्री बड़ा दुर्गा मंदिर सहित बंगाली क्लब, भारतीय नवयुवक संघ,ज्योति संघ, शक्ति संघ, अरूणोदय संघ, पूजा पंडालों सहित मां काली मंदिर, देवी मंडप, गोपाल मंदिर, करौंदी पूजा पंडाल में काफी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना करने भारी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं पुरुष भक्ति में सराबोर हो कर पूजा अर्चना करते हुए मां दुर्गा से अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगी।
गुमला जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा महोत्सव इस महापर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय होकर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग पार्टी एवं चौक चौराहों सहित पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक रूप से सुरक्षा प्रदान किया गया है।