
जयपुर। राजस्थान के अजमेर हाइवे पर शुक्रवार सुबह भीषण हादसे में एलपीजी से भरे टैंकर के फटने से 8 लोगों की मौत हो चुकी है और 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सीएनजी से भरा एक टैंकर ट्रैफिक प्वाइंट पर यूटर्न ले रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद टैंकर में बड़ा धमाका हुआ और आग भड़क उठी। इस धमाके के बाद आसपास के दायरे में खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। टक्कर के बाद टैंकर में आग लग गई और आसपास के 20 से ज्यादा वाहन जलकर राख हो गए। घटना सुबह करीब 5:30 बजे भांकरोटा के पास पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास हुई। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
अस्पताल पहुंच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घायलों का हाल जाना
आग में फंसे लोगों में से 10 को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ली।
ज्ञात हो कि हादसे के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। हालांकि, टैंकर में मौजूद केमिकल और वाहनों के फ्यूल टैंक फटने की वजह से आग तेजी से फैल गई। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर हाईवे के नीचे से गुजरने वाली एलपीजी पाइपलाइन को भी बंद कर दिया। फिलहाल, अजमेर हाइवे पर यातायात बंद कर दिया गया है और यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी गई है। आग पर काबू पाने के लिए राहत एवं बचाव दल ने मौके पर 30 से ज्यादा एंबुलेंस और दमकल गाड़ियां तैनात कीं हैं।
राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता देने की घोषणा की
जयपुर के अजमेर रोड पर हुए भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है। जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया गया है। पीएम मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
घायल हुए लोग शीघ्र स्वस्थ हों ये मेरी ईश्वर से कामना
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हादसे पर दुख जताते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, ”जयपुर में हुई सड़क दुर्घटना के कारण अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना करती हूं। उनके परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। मेरी प्रार्थना है कि घायल हुए लोग शीघ्र ही स्वस्थ हों।”
प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शुक्रवार को पोस्ट किया, ”राजस्थान में जयपुर-अजमेर राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 की अनुग्रह राशि देने की घोषणा करता हूं।”
जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा,”राजस्थान के जयपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है। इस हादसे में अपना जीवन गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात हुई। स्थानीय प्रशासन घायलों को तुरंत उपचार प्रदान करने का काम कर रहा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।