न्यूज स्केल संवाददाता
इटखोरी (चतरा)। इटखोरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फरोका कला गांव में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा नवरात्रा के सप्तमी पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शामिल 501 महिला कलशधारी श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ दुर्गा मंडप से भद्रकाली मंदिर होते हुए उत्तर वाहिनी मुहाने नदी में पहुंची। जहां विधि विधान से गंगा पूजन के उपरांत कलश में जल भरकर माता भद्रकाली मंदिर का भ्रमण करते हुए दुर्गा मंडप पहुंचकर मंडप में कलश को स्थापित किया। कलश यात्रा में पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम सिंह, कोषाध्यक्ष रणधीर सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह एवं श्यामसुंदर राणा, पूर्व अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, अभिमन्यु राणा, सुनील राणा, राहुल सिंह, उप प्रमुख संजय गुप्ता, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भरत साव, उमेश यादव, लव सिंह, सुमित गुप्ता, राजाराम सिंह, जनार्दन सिंह समेत भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।