Tuesday, October 22, 2024

चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु शारीरिक दक्षता टेस्ट में 546 परीक्षार्थी हुए शामिल, पारदर्शी शारीरिक दक्षता टेस्ट 172 अभ्यार्थी हुए सफल, चयनित अभ्यर्थियों की सूची एनआईसी वेबसाइट पर किया जाएगा अपलोड

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु मंगलवार को पुलिस लाइन सिमरिया रोड में लिखित परीक्षा से चयनित परीक्षार्थियों का शारीरिक दक्षता टेस्ट समेत अन्य फिजिकल जांच किया गया। जिसमे कुल 550 अभ्यार्थी को शामिल होना था, जिसमे कुल 546 अभ्यार्थी शामिल हुए। हाइट जांच के दौरान 3 अभ्यार्थी असफल रहे और चार अभ्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं कुल 543 परीक्षार्थी दौड़ के लिए चयनित किए गए। जिसमे 26 लड़कियों की संख्या थी कुल 24 लड़की दौड में सफल हुई, 2 असफल, 24 में से 6 लड़कियों ने 8 मिनट के अंदर दौड पूरा कर एक्सीलेंट नंबर प्राप्त किया। वहीं 6 मिनट में कुल 148 लड़कों ने सफलता हासिल की। कुल महिला-पुरुष की संख्या मिलाकर 172 अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता पास किया। बताते चले कि जिले में चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु 28 सितम्बर को लिखित परीक्षा जिला प्रशासन द्वारा कुल कुल 07 केन्द्रों में कराया गया था। जिसमे लिखित परीक्षा के कॉपी जांच के पश्चात 550 परीक्षार्थी फिजिकल टेस्ट के लिए चयनित किए गए थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page