पांच लाख का ईनामी माओवादी सब जोनल कमांडर रंथू उरांव सहित पांच नक्सली गिरफ्तारी, नक्सली पर्चा एवं हथियार बरामद

0
282

झारखण्ड/गुमला: झारखण्ड सरकार के निर्देशानुसार एवं महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के नेतृत्व में झारखण्ड पुलिस नक्सल गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण हेतु लगातार नक्सल अभियान किया जा रहा है। इस अभियान के क्रम में हाल के दिनों में पुलिस एवं सुरक्षाबलों के साथ कई मुठभेड़़ हुये है। जिसमें कई महत्वपूर्ण नक्सली मारे गये तथा इनकी गिरफ्तारी हुई है। इसी क्रम में कालांतर में कोयल-शंख जोन में Operation double bull अभियान के तहत लोहरदगा-लातेहार-गुमला जिले में नक्सली संगठनों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया गया है। इस अभियान में कई नक्सलियों की गिरफ्तारी करते हुए भारी मात्रा में हथियार एवं गोली-बारूद की बरामदगी की गई है ।इसी क्रम में दिनांक-02.10.2024 को पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह गुमला को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोयल-शंख जोन के सब-जोनल कमाण्डर एवं झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित 05 लाख के ईनामी नक्सली रंथु उराँव उर्फ गुरूचरण घाघरा क्षेत्र से होते हुए गुमला थानान्तर्गत आंजन-हिरनाखाड़ जंगल की ओर अपने दस्ता सदस्यों के साथ आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक, गुमला के द्वारा उक्त क्रियावादी की गिरफ्तारी हेतु पु0नि0-सह-थाना प्रभारी, गुमला के नेतृत्व में एक त्वरित कार्रवाई टीम (Qrt) का गठन किया गया। क्यू0आर0टी0 टीम के द्वारा आंजन जंगल की ओर जाने वाले क्षेत्र में छापामारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के क्रम में संध्या करीब 06ः15 बजे जंगल क्षेत्र में दो मोटरसाईकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रोकने के क्रम में उक्त व्यक्तियों के द्वारा फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की गई, जिसे क्यू0आर0टी0 टीम के द्वारा बेहद दक्षता के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ एवं सत्यापन के क्रम में गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों का विवरण निम्न प्रकार पाया गयाः-
(1) रंथु उराँव उर्फ गुरुचरण उराँव, पिता-स्व० टिबरा उराँव, सा० उपर कुल्ही, थाना+जिला-गुमला।
(2) जयशंकर महतो, पे०-देवधर महतो, सा०-कतरी महुआटोली, थाना+जिला-गुमला।
(3) रोहित उराँव, पे0-भन्डरा उराँव, सा०-खरका, पो0-अमलिया, थाना-भरनो, जिला-गुमला।
गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों के पास से तलाशी के क्रम में 02 देशी कट्टा, 04 IED, विभिन्न बोर का 16 चक्र गोली एवं 05 भा0क0पा0 माओवादी का प्रतिबंधित पर्चा को बरामद किया गया। इनसभी से कडा़ई से पूछताछ करने तथा इनलोगों के द्वारा दिये गये स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर हरिनाखाड़ जंगल से देर रात जमीन में गाड़कर छुपाये गये प्रतिबंधित बोर का 01 Carbine, .315 Bore का 03 Rifle, 01 देशी एकनाली बंदूक तथा 115 चक्र गोली की बरामदगी की गई इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दस्ता के अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु फतह टीम के द्वारा आज दिनांक-02/03.10.2024 के देर रात्रि को कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटमा में छापेमारी की कार्रवाई की गई, जहाँ से भा0क0पा0 माओवादी संगठन के दो अन्य सक्रिय दस्ता सदस्यों क्रमशः
1. राजू अहीर उर्फ राजू गोप, पिता-मथुरा अहीर, सा0 कुटमा, थाना-कुरूमगढ़, जिला-गुमला,
2. सुलेन्द्र मुण्डा, पिता-सोहराय मुण्डा, सा0 कुटमा, थाना-कुरूमगढ़, जिला-गुमला की गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से 01 देशी कट्टा एवं 06 चक्र गोली की बरामदगी की गई, जिसके संबंध में कुरूमगढ़ थाना में कांड दर्ज किया गया है। इस प्रकार छापेमारी के दौरान कोयल-शंख जोन के गुमला जिला में सक्रिय एक सब-जोनल कमाण्डर सहित कुल पाँच नक्सलियों की गिरफ्तारी तथा भारी मात्रा में हथियार एवं गोली-बारूद की बरामदगी की गई।
गिरफ्तार उग्रवादियों एवं बरामदगी का विवरणीः-.
1. रंथु उराँव उर्फ गुरुचरण उराँव, पिता-स्व० टिबरा उराँव, सा० उपर कुल्ही, थाना$जिला-गुमला
2. जयशंकर महतो, पे०-देवधर महतो, सा०-कतरी महुआटोली, थाना+जिला-गुमला,
3. रोहित उराँव, पे0-भन्डरा उराँव, सा०-खरका, पो0-अमलिया, थाना-भरनो, जिला-गुमला,
4. राजू अहीर उर्फ राजू गोप, पिता-मथुरा अहीर, सा0 कुटमा, थाना-कुरूमगढ़, जिला-गुमला,
5. सुलेन्द्र मुण्डा, पिता-सोहराय मुण्डा, सा0 कुटमा, थाना-कुरूमगढ़, जिला-गुमला।
बरामदगीः-
1. प्रतिबंधित बोर का-01 Carbine
2. .315 bore का-03 Rifle
3. देशी कट्टा-03 पीस,
4. देशी एकनाली बंदूक-01 पीस,
5. विभिन्न बोर का गोली-137 पीस,
6. भा0क0पा0 माओवादी का प्रतिबंधित पर्चा -05 पीस
7. IED- 04 पीस (घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया)
8. मोबाईल- 02 पीस
9. मोटरसाईकिल-02
उल्लेखनीय है कि रंथु उराँव गुमला जिला में विगत दो दशकों से सक्रिय रहा है तथा इस क्षेत्र में घटित प्रायः सभी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है। अबतक ये कुल-77 नक्सली घटनाओं का वाँछित नक्सली है (गुमला जिला में- कुल-62, लोहरदगा जिला में कुल-10, लातेहार में कुल-05)। यह कुख्यात नक्सली निम्नांकित महत्वपूर्ण घटनाओं में शामिल रहा हैः-
• दिनांक-26.06.2007 को रायडीह थाना अंतर्गत पुलिस बल पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें 02(दो) पुलिसकर्मी शहीद हो गए। •दिनांक-21.10.2010 को रायडीह थाना अंतर्गत पुलिस बल पर हमला किया गया, जिसमें 01 (एक) पुलिस कर्मी शहीद हो गया साथ ही रायफल एवं गोली छीन लिया गया।
•दिनांक-16.01.2010 को गुरदरी थाना अंतर्गत पुलिस कर्मियों पर फायरिंग कर 07 पुलिसकर्मियों एवं 01 ट्रक ड्राईवर शहीद हो गए तथा उनका हथियार भी छीन लिया गया •दिनांक-13.03.2013 को चैनपुर (कुरूमगढ़) थाना अंतर्गत घने जंगल में पुलिस बलों पर अंधाधुंध फायरिंग किया गया जिसमें एक पुलिस कर्मी शहीद हो गए तथा दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गये।
•दिनांक-07.04.2013 को चैनपुर थाना अंतर्गत पेट्रोलिंग वाहन पर स्वचालित हथियार से फायरिंग कर 05 (पाँच) पुलिसकर्मी पुलिसकर्मी शहीद हो गए तथा हथियार, गोली एवं हैण्डग्रेेनेट छीन लिया गया। इस गिरफ्तारी एवं बरामदगी से गुमला जिला माओवादी संगठन का ढाँचा पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गुमला जिला में प्रतिबंधित संगठन भा0क0पा0 माओवादी सहित अन्य सक्रिय नक्सली संगठन एवं अपराधिक गिरोहों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विदित है कि पूर्व में गुमला पुलिस द्वारा नक्सली संगठनों पर प्रहार करते हुए निम्नलिखित उपलब्धियाँ हासिल की गई है-
•दिनांक 08.06.2024 को गठित क्यू0आर0टी0 टीम द्वारा छापामारी के क्रम 10 लाख रू0 का ईनामी भा0क0पा0(माओ0) संगठन के जोनल कमांडर रवि गंझु उर्फ रवि जी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
•दिनांक 16.09.2024 को माओवादी संगठन के सदस्य 01 लाख रू0 का ईनामी पाचा उराँव उर्फ पंचम उराँव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
•दिनांक 01.10.2024 को MCC संगठन के सक्रिय सदस्य लक्ष्मण किसान उर्फ लक्ष्मण नगेशिया उर्फ लक्ष्मण राम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
•दिनांक 15.09.2024 को PLFI के कुख्यात नक्सली परमेश्वर गोप उर्फ प्रेम गोप को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
•दिनांक 11.04.2024 को TPC उग्रवादी संगठन के चार (04) सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा इनके पास से 04 IED, 86 चक्र गोली को बरामद किया गया।
• दिनांक 05.09.2024 को Black Tiger गिरोह के 03 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, 07 गोली को बरामद किया गया।
•दिनांक 04.04.2024 को 02 लाख का ईनामी अपराधी विमलेश यादव, जिला-अरवल(बिहार) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया विधान सभा चुनाव से पूर्व इनकी गिरफ्तारी किया जाना गुमला पुलिस की एक महत्वपूर्ण उपलब्धी है एवं यह शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अत्यंत सहायक साबित होगा।
गुमला पुलिस नक्सली संगठनों से अपील करती है कि झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा में शामिल हो। गुमला पुलिस द्वारा गुमला जिला को नक्सल एवं अपराध मुक्त करने हेतु लगातार नक्सल अभियान चलाया जा रहा है।छापामारी छल में शामिल पदाधिकारी/कर्मी की सूची
पु0नि0 सुरेन्द्र कुमार सिंह, थाना प्रभारी, गुमला।
पु0अ0नि0 तरूण कुमार, थाना प्रभारी, घाघरा,पु0अ0नि0 विश्वजीत कुमार चेतन, थाना प्रभारी, कुरूमगढ।पु0अ0नि0 अजय कुमार दास, गुमला जिलाबल।आरक्षी-35 नीरज कुमार तिवारी, गुमला जिलाबल आरक्षी-417 पवन कुमार यादव, गुमला जिलाबल पुलिस अधीक्षक