प्रीमीयर अकैडमी में मनाई गई महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

0
156

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। बुधवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रीमियर अकादमी में महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। मौके पर विद्यालय के शाहनवाज, शिक्षकों और बच्चों ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर फूल अर्पित कर नमन किया। दोनों के जीवन संघर्ष एवं देश के प्रति उनके योगदान की चर्चा करते हुए विद्यालय प्रबंधक शाहनवाज़ खान ने कहा कि देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने की प्रेरणा हमें दोनो से सीखनी चाहिए। गांधी जी की आत्मकथा सत्य के प्रयोग की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी जीवनी से हमें एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देती है। शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी, और आत्मविश्वास से हम सभी लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों ने भी अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विद्यालय के मृत्युंजय शर्मा, केके यादव, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।