गांधी जयंती पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन, स्वच्छता के प्रति दिलाई गई शपथ

0
92

न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। दो अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर कुंदा प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में सबकी योजना सबका विकास के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कुंदा पंचायत सचिवालय में मुखिया मनोज साहु की अध्यक्षता में, बौधाडीह में मुखिया अनिता देवी, मरगड्डा में मुखिया उपेन्द्र पासवान, नवादा में मुखिया भरत यादव सिक्कीदाग में मुखिया अनिता देवी की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। ग्राम सभा में गरीबी उन्मूलन व आजिविका, स्वस्थ गांव, बाल हितैषी, स्वच्छ एवं हरित गांव, जल पर्याप्त गांव को लेकर योजनाए ली गई। साथ ही इस अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प व दीप प्रज्वलित कर जयंती मनाते हुए ग्राम सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने स्वच्छता के प्रति शपथ लिया। ग्राम सभा में प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती, मुखिया प्रतिनिधि विनोद साव, अखलेश यादव, पंचायत समिति दिव्या भोक्ता, पंचायत सेवक, मुकेश कुमार, रामजी साव, राजू रंजन, स्वयंसेवक कमलेश कुमार, अनुज गुप्ता, दिलीप साव, कृष्ण यादव, सीएससी संचालक विनय गुप्ता, संतोष यादव, कमलदेव यादव, विजय गुप्ता, कैलास यादव आदि उपस्थित थे।