नक्सली मुठभेड़ के बाद लावालौंग पहुंचे डीजीपी, जवानों का बढ़ाया हौसला, नक्सलियों के मांद में घुसकर पांच शीर्ष माओवादी को मार गिराए जाने में शामिल जवानों को किया गया पुरस्कृत
चतराः जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पांच इनामी नक्सलियों के मारने के बाद अभियान में शामिल जवानों के हौसला अफजाई के लिये राज्य के पुलिस महा निदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह अधिकारियों संग मंगलवार को लावालौंग थाना पहुंचे। डीजीपी के साथ एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाटकर, सीआरपीएफ एडीजी वितुल कुमार, आईजी अभियान एवी होमकर समेत अन्य वरीय अधिकारी भी शामिल थे। इस दौरान डीआइजी नरेंद्र सिंह, सीआरपीएफ डीआईजी डीके चौधरी, एसपी राकेश रंजन, 190वीं बटालियन के कमांडेंट मनोज कुमार आदि ने हैलीपैड पर डीजीपी श्री सिंह को स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत सीआरपीएफ 190वीं बटालियन कैंप में अधिकारियों संग बैठक कर अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की हौसला अफजाई डीजीपी ने की।
साथ ही पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल अधिकारियों व जवानों को सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि सोमवार को एंटी नक्सल अभियान के दौरान पलामू-चतरा सीमा पर सुरक्षा बल और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पांच नक्सली मारे गए। वहीं जंगल का लाभ उठाकर कई जख्मी नक्सली भग गए थ। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में सैक कमांडर गौतम पासवान, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और संजीत भुइयां शामिल हैं। सैक कमांडरों पर 25 लाख और सब जोनल कमांडरों पर पांच लाख का इनाम है। मौके से दो एके 47, एक इंसास और दो रेगुलर राइफल के साथ भारी संख्या में गोली व अन्य सामग्री बरामद की गई थी।