
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले में चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा 28 सितंबर 2024 को कुल सात केंद्रों पर विभागीय नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए जिला प्रशासन द्वारा कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन कराया गया है। वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से मामला प्रकाश में आया है कि बिचौलियों/साइबर अपराधियों द्वारा लिखित परीक्षा के पेपर में नंबर बढ़ाने के एवज में पैसे की मांग परीक्षार्थियों से की जा रही है। जिले के सभी परीक्षार्थियों से जिला प्रशासन के तरफ से अपील है कि इस तरह के ठगी के झांसे में ना पड़ें, नहीं तो आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। अगर परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार से पैसे की मांग की जाती है तो अविलंब इसकी जानकारी अपने क्षेत्र के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को या फिर अपर समाहर्ता चतरा को दे सकते हैं। साथ ही टॉल फ्री नंबर 1930 पर भी शिकयत कर सकते हैं। जिससे इस तरह के कार्य के लिए उनके ऊपर कार्रवाई की जा सके। जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शी तरीके से परीक्षार्थियों के लिखित परीक्षा की कॉपी की जांच की जा रही है।