दुर्गा पूजा में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, शांति समिति के बैठक सौहार्दपूर्ण माहोल में त्योहार मनाने की अपील

0
94

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। दुर्गा पूजा शांति व सज्ञैहार्दपूर्ण माहोल में संपन कराने को लेकर सोमवार को गिद्धौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें विशेष रुप से प्रखंड क्षेत्र के 9 अखाडा़ें के पूजा महासमिति अध्यक्ष शामिल थे। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनीता यादव व संचालन महादेव दांगी ने किया। जहां सरकारी नर्देश एवं गाइडलाइन के अनुसार थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि डीजे नहीं बजने को लेकर निर्देश जारी किया गया है। वहीं इस बार दुर्गा पूजा में लाउडस्पीकर के उपयोग करने की बात थाना प्रभारी ने कही। इसके अलावे अध्यक्षों को निर्देश देते हुए 3 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक पूजा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की सूची सभी पूजा समिति अध्यक्षों को देने व विसर्जन के लिए समय सीमा व गाइडलाइन के तहत प्रतिमा विसर्जन करने को कहा गया। वहीं गिद्धौर दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने सर्वप्रथम अपनी सूची देते हुए विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने की बात कही। बताया गया कि पंडाल में सीसी टीवी, ड्रोन कैमरा लगभग 200 वॉलिंटियर लगाने, दर्शन के लिए महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग रास्ता बनाए जाने, पहले दिन से डांडिया गरबा नृत्य, नाटक व जागरण का आयोजन किया जाएगा। बैठक में इंस्पेक्टर पप्पू शर्मा, मुखिया निर्मला देवी, मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, उपमुखिया विकास पांडेय, बालेश्वर यादव, दिनेश भारती, प्रसादी पासवान, दिनेश भारती आदि उपस्थित थे।