स्वच्छ भारत पर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
234

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सोमवार को टंडवा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरनदाग में सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना प्रबंधन द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुवे सीएसआर अधिकारी मोहसिन रज़ा ने बताया कि कुल 20 विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर स्वच्छ भारत, सुंदर भारत थीम पर आधारीत चित्रकला बनाये। उन्होंने आगे बताया कि उत्कृष्ट प्रतिभागियों को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर प्रधानाध्यापक विकास पांडेय, सीसीएल कलर्क बिनोद कुमार, शिक्षक अनिल कुमार, वीणा कुमारी, राजेश रजक, आशिष कुमार समेत अन्य मौजूद थे।