व्यवहार न्यायालय, गुमला, में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित 26388 वादो का निपटारा तथा 17करोड़ 23लाख 26 हज़ार 523रुपये राजस्व संग्रहित।*

0
90

झारखण्ड /गुमला -नालसा एवं झालसा के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र, के मार्गदर्शन पर दिनांक 28/09/2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय, गुमला, में किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र , कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश ओमप्रकाश, एडीजे चतुर्थ संजय भाटिया , बार एसोसिएशन अध्यक्ष अघन उरांव, कंज्यूमर कोर्ट के अध्यक्ष ओ पी पांडे स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष डी के पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निपटारे के लिए 12 बेंचो का गठन किया गया था। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि वन विभाग से संबंधित मामले तथा एक्साइज
के मामले के निष्पादन के लिए ज्यादा प्रयास किया जा रहा है साथ हीइस राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर वाहन दुर्घटना एवं भूमि और राजस्व से संबंधित चेक बाउंस, घरेलू हिंसा, मेट्रोमोनियल, लैंड एक्विजिशन, लेबर डिस्प्यूट, इलेक्ट्रिसिटी, क्रिमिनल कंपाउंडेबल ऑफेंस आदि कंपाउंडेबल मामलों को लोक अदालत में सुलझाने का त्वरित तथा सबसे सस्ता प्लेटफॉर्म है जहां विवाद दोनों पक्षों की सहमति से खत्म होता है। उन्होंने लोगों से इस फोरम का उपयोग अपने मामलों के त्वरित निपटारे के लिए करने का आग्रह किया ताकि न्यायिक प्रक्रिया में लगने वाले समय की बचत हो सके। कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश ने कहा कि यहां के लोगों को उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सुलभ एवं त्वरित न्याय मिलना चाहिए जिसका एक सबसे अच्छा माध्यम लोक अदालत है जिसमें दोनों पक्षकारों की जीत होती है तथा समय की और पैसे की बचत होती है एवं दोनों खुशी राजी से अपने घर लौटते हैं ।बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अघन उरांव ने भी लोगों से अधिक मात्रा में अपने केस का निष्पादन करने का अनुरोध किया।लाभुकों को चिन्हित कर परिसंपत्तियों को वितरण भी किया गया मोहम्मद इम्तियाज को 3146486/- रुपये का चेक दिया गया , किशोर साहू को 1167240/- रुपया का चेक दिया गया, अजय उरांव को 250000/- का चेक दिया गया इसके अलावे सुनीता देवी प्रियंका कुमारी को भी चेक प्रदान किया गया। मंच संचालन अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री राम कुमार लाल गुप्ता के द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 26388 मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे 17,23,26523/- रुपये का राजस्व संग्रहित हुआ जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित 2078 पेंडिंग मामले तथा 24310 प्रीलिटिगेशन मामलों का निष्पादन किया गया।
इस कार्यक्रम मे, कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश ओम प्रकाश, कंज्यूमर कोर्ट के अध्यक्ष श्री ओपी पांडेय ,स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष श्री डीके पाठक ,एडीजे चतुर्थ संजय भाटिया, सीजीएम मनोज कुमार, एसीजेएम पार्थ सारथी घोष, न्यायिक पदाधिकारी निर्मला बरला, पूनम कुमारी, रीमा कुमारी, श्रद्धा भूषण, श्वेता सोनी, प्रतिक राज, शंभू सिंह पूर्वसदस्य स्थायी लोक अदालत , लीगल एड डिफेंस काउंसिल के प्रमुख डीके ओहदार ,बुंदेश्वर गोप, विद्या निधि शर्मा, ईंदू पांडे, बैंक के एलडीएम तथा बैंकों के पदाधिकारी गण प्रकाश कुमार पारस कुमार मनीष कुमार एवं अन्य विभाग से संबंधित पदाधिकारी एवं भारी संख्या में आम जन, इत्यादि उपस्थित थे।