*दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सचिवों की बैठक श्री बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल गोयल की अध्यक्षता में हुई* * शहरी क्षेत्रों सहित निकटवर्ती गांव के पूजा समिति के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर राय-मशविरा किया गया*

0
209

झारखण्ड/गुमला -शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र व निकटवर्ती गांवों के दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, सचिवों की बैठक श्री बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक के प्रारंभ में बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के सचिव रमेश कुमार “चीनी ” के द्वारा विभिन्न पूजा समितियों से आगत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए पूजा के दौरान आने वाली कठिनाईयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ हीं उन्होंने सबों से इस बिन्दु पर ध्यानाकृष्ट कराने का आह्वान भी किया। उपस्थित सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा शांति समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों का अनुपालन नहीं किये जाने की बात रखते हुए इस पर क्षोभ व्यक्त किया गया। बैठक में भारतीय नवयुवक संघ के अध्यक्ष दामोदर कसेरा सहित, सनातन दुर्गा पूजा समिति के विवेक अधिकारी, अरुणोदय संघ के संजीव कुमार व राजेश सिंह, पूजा समिति खोरा के रामस्वरूप सिंह, डुमरडीह के संदीप प्रसाद, विश्व भारती संघ के दिलीप कुमार जायसवाल आदि ने शारदीय नवरात्र एवं दुर्गा पूजा के दौरान बिजली,पानी की निर्बाद्ध‌ आपूर्ति, विधि व्यवस्था तथा नो इंट्री का अक्षरशः अनुपालन आदि विषयों पर प्रकाश डाला गया। मौके पर सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव उपस्थित थे।