झारखण्ड/गुमला -झालसा रांची के आदेश पर तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला ध्रुव चंद्र मिश्र के नेतृत्व में 92 पारा लीगल वालंटियर की चयन की गई है जो गुमला जिले के विभिन्न प्रखंडों से हैं । सभी पीएलवीयों का प्रशिक्षण दिनांक 24 -09-2024 से 28-09-2024 कुल 5 दिनों तक सिविल कोर्ट गुमला में चलेगा पीएलबीयो को प्रशिक्षण देने हेतु दो ग्रुपो में बांटा गया है तथा उन्हें प्रशिक्ष विधि ज्ञाताओं के साथ-सा अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा उनका प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका उद्घाटन माननीय प्रधान जिला जज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला जज ने सभी पीएलवीयों का स्वागत किया और कहा कि आप सभी जनता के हित में कार्य करने तथा लोगों को कानूनी जानकारी एवं कानूनी सहायता करने तथा सभी क्षेत्र के लोगों तक जागरूकता जनहित सहायता पहुंचा पाने में सहायक होंगे । आप प्रशिक्षण लेने के बाद अपने क्षेत्र में जाएंगे और जनहित के लिए कार्य करेंगे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा जो भी कार्यक्रम चलाए जाएंगे उनके सभी का लाभ लोगों तक पहुंचना सुनिश्चित करना आपका कार्य होगा।
एडीजे प्रथम एवं कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश महोदय ने भी कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गुमला राम कुमार लाल गुप्ता ने कहा कि आप लोगों को डीएलएसए के द्वारा जो भी जिम्मेवारी दी जाएगी लोकहित में आप उसका पालन करेंगे और लोगों की सहायता करेंगे ,लोगों को न्याय संबंधी जानकारी और सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को मिले इसके लिए लोगों का सहायता करेंगे । प्रशिक्षण कार्यक्रम में रजिस्ट्रार प्रतिक राज, एलएडीसी के प्रमुख डीके ओहदार, बुंदेश्वरगोप आदि उपस्थित थे।