*घाघरा में धड़ले से चल रहा है अवैध बॉक्साइट का कारोबार*

0
312

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के गम्हरिया में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध बॉक्साइट का कारोबार, शिकायत के बाद भी अधिकारी कार्रवाई नहीं करते जिससे माफियाओं का मनोबल सातवें आसमान पर चढ़ा हुआ है। मामला गम्हरिया गांव के लरंगो सड़क पर मां भगवती इंटरप्राइजेज के नाम पर डंपिंग यार्ड बनाया गया है।जहां पर सीटीओ का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।यहां तक की सीटीओ लेने में भी सीटीओ लेने की जो प्रक्रिया होती है उसे दरकिनार कर सीटीओ लिया गया है। इतना ही नहीं बॉक्साइट माफिया जंगल से बॉक्साइट कबाड़ कर लाते हैं और उसे बगैर वजन के ही बाजार में बेच रहे हैं। जिससे लाखों रुपया का राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। भगवती इंटरप्राइजेज के द्वारा माप तौल यंत्र नहीं लगाया गया है अंदाजा से बॉक्साइट की बिक्री की जा रही है। चलान कम का और गाड़ी में बॉक्साइट अधिक लोड कर भेजा जा रहा है। जिस जगह पर भगवती इंटरप्राइजेज के द्वारा डंपिंग बनाया गया है उस जगह से 15 किलोमीटर दूर-दूर तक कोई वजन करने वाला धर्म कांटा मौजूद नहीं है। और ना ही भगवती इंटरप्राइजेज के पास धर्म कांटा लगाया गया है। बावजूद बॉक्साइट का अवैध कारोबार से किया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर के घाघरा अंचल अधिकारी ने जिला खनन पदाधिकारी को दो बार पत्राचार करके इस अवैध कारोबार के विषय में अवगत कराया है, लेकिन अब तक खनन विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना व्यवस्था में सवाल खड़ा करता है। डंपिंग यार्ड में पक्की चार दिवारी नही बनाया गया है। इसके कारण प्रदूषण भी इलाके में व्याप्त मात्रा में फैल रहा है जिससे लोग बीमार भी हो रहे हैं।

*जल्द बंद होगा अवैध कारोबार अंचल अधिकारी*
इस संबंध में अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गड़बड़ी की जांच के लिए वरीय अधिकारियों को पत्राचार किया गया है जल्द ही कार्रवाई वरीय अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा ऐसे अवैध कारोबार को बंद कराया जाएगा दोषियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ताकि सरकार को राजस्व का नुकसान ना हो।

*बड़े बड़े माफिया मस्त गरीब है पस्त*

अवैध खनन और परिवहन को लेकर के बड़े-बड़े माफिया धड़ल्ले से अपना माफियागिरी करके बॉक्साइट बालू जैसे खनिज संपदा को बेचकर करोड़ों रुपया का राजस्व सरकार को चपत लग रहे हैं। वहीं कार्रवाई के नाम पर खनन विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अबूआ आवास योजना में ट्रैक्टर से बालू ढूलाई किया जाता है उसे पर कार्रवाई करके खानापूर्ति किया जाता है। निश्चित रूप से पूरे मामला काफी गंभीर और संगीन है इस पर जांच होनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए।