*देवाकी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन *

0
84

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के देवाकी पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ दिनेश कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम के निमित अंचल, प्रखंड, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग,मनरेगा विभाग,बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सहित कई अन्य विभाग के स्टाल लगाए गए। जहां ग्रामीणों ने आवश्यकता अनुसार आवेदन भरकर जमा किया। ग्रामीणों की भीड भाड़ मईया सम्मान योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड,सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना सहित कई पेंशन से संबंधित योजनाओं का लाभ लेने को लेकर लगी रही। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ दिनेश कुमार ने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा आप लोगों के पंचायत आप लोगों के गांव पहुंच सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को लाभ प्रत्येक व्यक्तियों को दिलाना है। जिसे लेकर यह कार्यक्रम की जा रही है। आप सभी आवश्यकता अनुसार आवेदन भर कर जमा करें।ताकि आपको सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। मौके पर विभाग के कई कर्मी ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।