झारखण्ड/गुमला -परिवर्तन विजय संकल्प यात्रा के निमित्त गुमला विधानसभा के रायडीह मंडल स्थित बैरियर बगीचा में तैैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विधानसभा प्रवासी प्रभारी चुन्नी लाल साहू संतोष पांडे जिला प्रभारी मनोज मिश्रा तथा जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू जी का दिशा निर्देश इस संकल्प यात्रा हेतु दी गई । बैठक में आगामी 26 सितंबर को होने वाली इस संकल्प यात्रा के तैयारी हेतु जमीनी स्तर पर रूपरेखा तय कर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डोर टू डोर संपर्क अभियान एवं विधानसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार जोर-शोर से करने पर बल दिया गया। प्रत्येक मंडल से अधिक से अधिक लोगों को इस संकल्प यात्रा से जुड़ने एवं इसका लाभ उठाने के लिए उसकी समुचित व्यवस्था करने पर बल दिया गया। इस संकल्प यात्रा के निमित भोजपुरी के सीने स्टार रवि किशन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
साथ ही प्रदेश स्तर के नेता, सांसद, पूर्व विधायक उपस्थित रहेंगे।विजय संकल्प यात्रा का कार्यक्रम 26 सितंबर को पालकोट में रोड शो, रायडीह में जनसभा, सिसई में जनसभा तथा गुमला में रोड शो का कार्यक्रम तय है। बैठक में महामंत्री यसवंत सिंह, रामावतार भगत, जगनारायण सिंह, पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव, पूर्व विधायक कमलेश उरांव, मिसिर कुजूर, निर्मल गोयल, संजय साहू, चितरंजन मिश्रा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप प्रसाद, नगर अध्यक्ष बबलू वर्मा, विकास सिंह, बालकेश्वर सिंह, सत्यनारायण पटेल, हरिहर साहू, उज्जवल मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अध्यक्ष गौरीकिंडो, गुड्डी नंदा, सोनामनी देवी, पायल तिवारी, ज्योति कुमारी, आफताब आलम सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।