Tuesday, October 22, 2024

14 केन्द्रों पर जिले में जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त सम्पन्न, आयोग के नियमों का जिला प्रशासन द्वारा कराया गया अक्षरशः अनुपालन, परीक्षा के सफल संचालन हेतु उपायुक्त ने एसडीओ के साथ दोनो दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण, परीक्षा के पहले दिन 2487 व दूसरे दिन 2553 अभ्यर्थी हुए शामिल

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले में 21 और 22 सितम्बर को दो दिन झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि 21 सितम्बर शनिवार एवं 22 सितम्बर रविवार को कुल 14 केन्द्रों यथा एसएस प्लस टू हाई स्कूल चतरा, एसएस प्लस टू गर्ल हाई स्कूल चतरा, रामेश्वर लाल खंडेलवाल सरस्वती विद्यामंदिर चतरा, उपेंद्रनाथ वर्मा इंटर कॉलेज चतरा, नजेरथ विद्या निकेतन हाई स्कूल चतरा, इंदुमती टीबरेवाल सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल चतरा, चतरा कॉलेज चतरा, आरडीएस इंटर कॉलेज चतरा, नजेरथ विद्या निकेतन मिडिल हाई स्कूल चतरा, पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चतरा, डीएभी पब्लिक स्कूल चतरा, यूपीजी हाई स्कूल आरा चतरा, गंगा स्मारक प्लस टू हाई स्कूल गिद्धौर, मिडिल स्कूल गिद्धौर में 8ः30 बजे से 10ः30 बजे तृतीय पत्र, दुतीय पाली में 11ः30 बजे से 1ः30 बजे दुतीय पत्र, तृतीय पाली में 3 बजे से 5 बजे तक प्रथम पत्र कुल तीन पाली में परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराया गया। जिसमें 21 सितम्बर को पहले दिन कुल 5148 अभ्यर्थियों को शामिल होना था जिसमें 2487 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए व 2661 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरे दिन कुल 5079 अभ्यर्थियों को शामिल होना था जिसमें 2553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं 2526 अभ्यर्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा के सफल संचालन हेतु दोनों दिन उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के अधिकारियों के साथ विभिन्न केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इसके अलावे जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा भी प्रश्न पत्र के केन्द्रों तक ले जाने प्रश्न पत्र खोलने, प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रतिनियुक्त ऑब्जर्वर, प्रतिनियुक्त स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, गश्ती सह उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, गश्ती पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, संबंधित केन्द्राधीक्षक के कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही थी। सभी परीक्षा केन्द्रों में 24 अभ्यर्थियों की संख्या पर एक के अनुपात में सीसीटीवी अधिष्ठापित की गई थी। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन का अक्षरशः अनुपालन कराते हुए परीक्षा सम्पन्न कराया गया। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पारदर्शी तरीके से पूरी तैयारी की गई थी और हमलोगों ने शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा दिया। पहले हमलोगों को डर सा बना रहता था कि कहीं पेपर लीक से संबंधित मामला प्रकाश में न आ जाय लेकिन इसके लिए भी परीक्षा के समय अवधि के दौरान राज्य सरकार द्वारा इंटरनेट सुविधाएं बंद की गई जिससे पेपर लीक से संबंधित मामला या भ्रांतियां रोकने में कहीं न कहीं इस तरह का निर्णय सफल देखा गया।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page